होली का त्योहार आने में अब बस 3 दिन बचे हैं। ऐसे में बाहर रहकर पढ़ रहे बच्चे और बाहर रह कर काम कर रहे लोगों को अपने घर आने की जल्दी हो रही है। अब लोग अपने घर आने को लेकर ट्रेनों, बसों और प्लेन से सफर कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग अभी भी ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं। ऐसे में लगातार ट्रेनों की सीट्स फुल होते जा रहे हैं। ऐसे में महीनों पहले ट्रेन का सीट बुक कराए लोगों के लिए तो आराम है, लेकिन जिन्होंने पहले से ट्रेन की टिकट नहीं ली है उनके लिए भारी परेशानी हो रही है। अब पुणे से बिहार के लिए सफर कर रहे लोगों को यहां ट्रेनों की जानकारी दी रही है।
आपको सीट बुक करने में कोई परेशानी न हो इसलिए हम 21 से 24 मार्च तक पुणे से पटना के बीच चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग की ताजा स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि पुणे से पटना दैनिक आधार पर एक ही ट्रेन चलती है, जो है पुणे दानापुर स्पेशल (01105)।
पुणे से पटना के बीच दैनिक आधार पर चूंकि एक ही ट्रेन चलती है ऐसे में सीट का मिलना थोड़ा मुश्किल है। होली 25 मार्च को है, इससे पहले शनिवार 24 मार्च को होलिका दहन होगा। वक्त भी कम बचा है इसलिए लोग 20 या 21 मार्च से ही सफर की शुरुआत कर देंगे। हालांकि, पुणे दानापुर स्पेशल में सीट मिलना मुश्किल है क्योंकि जाहिरतौर पर वेटिंग लग चुकी है। यह जानकारी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ली गई है, जो आपके साथ साझा की जा रही है।
वहीं कुछ जगहों से होली त्योहार को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाना शुरू किया है।