दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के बाद 21 मार्च, गुरुवार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया है। ED ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली शराब घोटाले के मामले में हुई है। इससे पहले केजरीवाल के आवास पर दो घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। इसके बाद रात 9 बजे के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
अरविंद केजरीवाल बने रहेंगे सीएम
उम्मीद यह थी कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने से पहले सीएम पद छोड़ देंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने स्पष्ट कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से ही सरकार चलेगी।
हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
गिरफ्तारी और पूछताछ से पहले अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। गुरुवार को हाई कोर्ट ने दिल्ली सीएम के गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। केजरीवाल चाहते थे कि वे पूछताछ के लिए जाएं, तो ED उन्हें अरेस्ट न करें। लेकिन कोर्ट ने ऐसी बात मानने से इनकार कर दिया है।
कोर्ट की तरफ से केजरीवाल को आश्वासन नहीं मिलना ही सबसे बड़ा झटका था। इसके बाद शाम 7 बजे ईडी की टीम केजरीवाल के घर 10वां समन लेकर पहुंची। साथ ही केजरीवाल के घर का सर्च वारंट भी ईडी की टीम के पास था। दो घंटे तक पूछताछ के बाद केजरीवाल कोई ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले ED ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। इसके बाद केजरीवाल ने 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। जबकि शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। लेकिन हर बार केजरीवाल पूछताछ से बचते रहे। इसके बाद ईडी के साथ पहली बार सामना होने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।