बिहार में सियासी हल चल तेज है। लगातार नेताओं द्वारा एक-दूसरे के दल पर हमला बोला जा रहा है। लोकसभा चुनाव नजदीक आने की वजह से नेताओं में सरगर्मी भी तेज हो गई है। कहीं सीट न मिलने पर उड़ासी छाई है, तो कहीं मनचाहा सीट मिलने से कुछ है। ऐसे में बिहार की पॉलिटिक्स हमेशा चर्चे में रहती है। अब बिहार सरकार की एक पोस्टर ने सियासी हलचल बढ़ा दी है।
दरअसल, बिहार की राजनीति में महागठबंधन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राजद के तेजस्वी प्रसाद यादव अलग-अलग हो गए हैं, लेकिन सरकारी बैनर पर मुख्यमंत्री व पूर्व डिप्टी सीएम एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एक साथ दिख रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है। इस बीच गया से एक पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की तस्वीर साथ-साथ नजर आ रही है। सरकारी कैंप में लगे इस पोस्टर ने खूब सुर्खियां बटोरी है।
बुधवार को गया के डोभी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कंजियार में हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर अमारूत द्वारा एनीमिया की जांच के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था। जहां स्कूल की बच्चियों के एनीमिया संबंधित जांच की गई। इस दौरान कैंप में स्वास्थ्य मेले के बैनर पर स्पष्ट रूप से आयुष्मान भारत अंकित है। साथ ही मुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम की तस्वीर भी अंकित है। इसके बाद से ये पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है।