लोकसभा चुनाव 2024 में महागठबंधन की ओर से टिकट बंटवारे में सबसे तेज राजद है। जमुई, गया, बक्सर, औरंगाबाद, उजियारपुर, बांका, जहानाबाद समेत कुछ और सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। नवादा लोकसभा (Nawada Loksabha) सीट पर भी राजद ने श्रवण कुमार को प्रत्याशी बना ही दिया है। लेकिन राजद की यह तेजी अब उस पर भारी पड़ रही है। क्योंकि टिकट बंटवारे से नाराजगी की लहर उठनी भी शुरू हो गई है। शुरुआत नवादा से ही हुई है, जहां से विनोद यादव ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। विनोद यादव Nawada Loksabha सीट से उम्मीदवार बनने के इच्छुक थे लेकिन पार्टी ने उनसे विमर्श के बिना ही उम्मीदवार तय कर दिया। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
पाटलिपुत्र लोकसभा : मीसा की जिद के आगे झुकेंगे लालू या रीतलाल बन जाएंगे दूसरे रामकृपाल?
बताया जा रहा है कि राजद के प्रदेश महासचिव विनोद यादव अब पार्टी छोड़ चुके हैं। अभी तक इस चुनाव में यह पहला मौका है, जब किसी नेता ने टिकट नहीं मिलने के कारण इस्तीफा दिया है। नाराज विनोद यादव ने राजद के सभी पदों सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। संभावना है कि वे बगावत भी कर सकते हैं। कुछ दिन पहले तक राजनीतिक हलकों में यह चर्चा थी कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव के छोटे भाई विनोद यादव नवादा से राजद के प्रत्याशी हो सकते हैं। लेकिन श्रवण कुमार उर्फ श्रवण कुशवाहा की एंट्री ने विनोद यादव का पत्ता साफ कर दिया है।
आपको यह भी बता दें कि विनोद यादव के बड़े भाई राजबल्लभ प्रसाद यादव बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तो हैं ही। नवादा विधानसभा से विनोद यादव की भाभी विभा देवी विधायक भी हैं। ऐसे में विनोद यादव की बगावत उन्हें जिताऊ पारी दिलाए न दिलाए, राजद को चोट जरुर पहुंचा सकती है। बगावत की तरह विनोद यादव इसलिए भी जा सकते हैं क्योंकि टिकट नहीं मिलने से आहत विनोद यादव ने फेसबुक पर भावुक पोस्ट लिख पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विनोद यादव ने अपने पोस्ट में लिखा है कि
“लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी रणभेरी बजते ही राजनितिक दलों में हलचल बढ़ गई है। टिकट बंटवारे को लेकर शीर्ष नेताओं का नजरिया भी व्यवसायिक हो गया है, जिसमें जन आकांक्षाओं की अनदेखी होना तय है।
मैं विगत तीन वर्षों से नवादा लोकसभा क्षेत्र के इतिहास और भूगोल समझने की कोशिश कर रहा हूँ। जन समस्याओं का अध्ययन करते हुए हमने विकसित नवादा और सुंदर नवादा का रोड मैप तैयार कर लिया है। गरीबों , दलितों, पिछड़ों और अकिलियतों के साथ हमारा रिश्ता प्रगाढ़ हो चुका है क्योंकि उनके सुख में ढोल बजाने से लेकर दुःख में आंसू बहाने तक की यात्रा हमने मिलजुल कर तय की है। राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व ने मेरी जनोपयोगी गतिविधियों की न केवल प्रसंशा की बल्कि चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित भी किया। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते गए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे मुकाबले के लिए ललकारते रहने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इधर सप्ताह दिन पहले ही मुझे टिकट का आश्वासन देते हुए क्षेत्र में जुटे रहने का भारी-भरकम निर्देश दिया गया था जिसका अनुपालन मैंने किया। आज की तारीख में बूथ लेबल तक मजबूत टीम का गठन हमारी और आप सब की बड़ी उपलब्धि है। नवादा की जनता ने मुझे हर कदम पर साथ दिया और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भीतर तक ऊर्जान्वित किया। बेसक आज मुझे राजद के सिंबल से वंचित कर धोखा दिया गया हो किन्तु जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दे दिया है। मैं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव समेत सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए नवादा की जनता की भावनाओं के अनुरुप अगला कदम उठाने की घोषणा करता हूँ । नवादा लोकसभा क्षेत्र के महान प्रबुद्ध जनता से अपील है कि 23/03/2024 को सुबह 11 बजे पथरा इंगलिश में नवादा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे नवादा लोकसभा की तमाम जनता सादर आमंत्रित है। इसी बैठक में आपका यह सेवक आपके आदेश की प्रतीक्षा करेगा और आगे की रणनीति आपके फैसले के अनुकूल तय की जायगी।”