बिहार में एनडीए की 40 सीटों पर जीतने की रणनीति चल रही है 40 सीटों पर जीत के लिए एनडीए कोई कसर नहीं छोड़ रही है इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी जदयू के तमाम सांसदों से मुलाकात कर उन्हें चुनाव के लिए तैयारी करने क कहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार के रूप में आप सभी को मजबूती से चुनाव लड़ना है और बिहार की सभी सीटों पर विजय प्राप्त करनी है। बिहार में हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना है।
KKR VS SRH: आज कोलकाता और हैदराबाद में भिड़ंत, जानें किस टीम के लिए कौन खिलाड़ी ‘आफत’
तीन सीटों पर प्रत्याशी बदलेगी जदयू
जदयू सूत्रों का कहना है कि जदयू पुराने सांसदों को ही मैदान में उतारेगी लेकिन सिर्फ तीन सीटों का कैंडिडेट बदले जाएंगे। जिसमें किशनगंज, सीतामढ़ी और सीवान लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जदयू द्वारा बदले जाने की चर्चा है वहीं भाजपा से मिली शिवहर सीट पर जदयू पूर्व सांसद लवली आनन्द को उतारने जा रहा है। वहीं इस बार सीवान से कविता सिंह की जगह विजयलक्ष्मी जदयू के टिकट पर मैदान में होंगी। वह जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा की पत्नी हैं। वहीं, सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू की जगह देवेश चंद्र ठाकुर और किशनगंज से जदयू ने इस बार मुजाहिद आलम को अपनी पार्टी से टिकट देने का फैसला किया है।
बता दें कि इस बार जदयू को 16 सीटें मिली हैं। उनमें भागलपुर, जहानाबाद, सुपौल, वाल्मीकिनगर, मधेपुरा, गोपालगंज, कटिहार, बांका, नालंदा, सीवान, मुंगेर, झंझारपुर, पूर्णियां, सीतामढ़ी, किशनगंज और शिवहर शामिल है। हालांकि जदयू ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन ककहा जा रहा है कि जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाएगी।