लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। अपराधियों और अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है, अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस ने दियारा क्षेत्रों में पुलिसकर्मी को अत्याधुनिक हथियार देने का निर्णय लिया है।
वहीं, दीघा के नकटा दियारे में पटना पुलिस की टीम को अश्रुगैस की ट्रेनिंग दी गई है। टीम स्टीमर के रास्ते नकटा दियारा पहुंची और इस दौरान पुलिस टीम ने पहले से तय जगह पर अश्रुगैस छोड़ कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान सिटी एसपी मध्य चंद्रप्रकाश, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान, ग्रामीण एसपी रौशन कुमार के साथ ही डीएसपी और दीघा थानाध्यक्ष मौजूद थे। करीब तीन घंटे तक ट्रेनिंग के बाद सभी वापस दीघा घाट पर लौट आये।
एयर इंडिया पर लगा बड़ा जुर्माना, फ्लाइट ड्यूटी टाइमिंग समेत इन कारणों से हुई कार्रवाई