बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जा रही एक गर्भवती महिला, जिसे इंदू देवी के नाम से पहचाना गया है, को गुरुवार देर रात सड़क पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। डिग्री कॉलेज के पास ट्रैक्टर से साइड लेने के दौरान उन्हें ले जा रहा ऑटो रिक्शा पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो रिक्शा एक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था।
इस हादसे में इंदू देवी समेत चार महिलाएं घायल हो गईं। तेज दर्द के कारण इंदू देवी ने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दे दिया।
सभी घायल महिलाओं को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इंदू देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नवजात शिशु के साथ जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया।
इंदू देवी, बरगावां चौतरवा गांव की रहने वाली हैं, वह अपने मायके आई हुई थीं, तभी उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
हादसे में घायल हुईं अन्य महिलाओं की पहचान इंदू की सास शीला देवी, रेणु देवी और आशा मीना देवी के रूप में हुई है। फिलहाल उनका इलाज बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।