बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board Inter Result) शनिवार, 23 मार्च को जारी कर दिया गया। इस बार रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है और 87.21 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे हैं। इसमें विज्ञान संकाय में टॉप किया है कि बिहार में सीवान जिले के मृत्युंजय ने। प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की धरती सीवान को बाद के सालों में शहाबुद्दीन की धरती के रूप में पहचान मिलने लगी थी। लेकिन अब सीवान के लोग चाहते हैं कि सीवान की नई पहचान मृत्युंजय और इसके जैसे होनहार विद्यार्थियों से हो। बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगवा गांव के रहने मृत्युंजय ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। यानि कुल 500 अंकों में से मृत्युंजय को 481 मार्क्स मिले हैं।
सीमित संसाधनों में मृत्युंजय ने यह सफलता हासिल की है। मृत्युंजय के पिता राजेश प्रसाद किराना दुकानदार हैं, मां ममता देवी गृहणी हैं। यह कहना बिल्कुल ठीक होगा कि मृत्युंजय का परिवार साधारण आर्थिक परिस्थितियों वाला है। लेकिन मृत्युंजय की सफलता असाधारण है। सीवान में बड़हरिया के जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज का छात्र मृत्युंजय दो भाई में बड़ा है। छोटा भाई पीयूष कुमार पढ़ाई करता है। अपनी सफलता के बारे में मृत्युंजय बताता है कि यह शुरुआत है। मृत्युंजय के चाचा कपड़ा दुकान चलाते हैं तथा उसके छोटे चाचा चप्पल – जूते का दुकान चलाते हैं। लेकिन मृत्यंजय की ख्वाहिश उच्च शिक्षा अर्जित कर देश की सेवा आईएएएस बनकर करने की है।