[Team Insider] राजधानी रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा दुकान में महिला का पर्स काट कर चोरी करने की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है। कपड़ा खरीदारी कर रही महिला से चोर ब्लेड से थैला को काटकर 30 हजार रुपये लेकर भाग निकले। लेकिन यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
थाने में मामला दर्ज
महिला सुभद्रा देवी उमेडंडा निवासी है।उन्होंने बुढ़मू थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमे पीड़ित महिला ने बताया है कि वह दुकान में कपड़ा खरीदने गयी थी। इस दौरन ब्लेड से थैला को काटकर 30 हजार रुपये चोर ले भागे। हालांकि कपड़ा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है।
बेटी की शादी के लिए गई थी खरीदारी करने
महिला ने बताया कि 4 फरवरी को उनकी बेटी की शादी है और शादी की कपड़ों की खरीददारी करने बुढ़मू गई थीं।इसी दौरान चोरी की घटना घटी।इस मामले पर बुढ़मू पुलिस छानबीन कर रही है।वहीं बेड़ो थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की और घटना हुई है। जिसमे कपड़ा खरीदारी कर रही महीला के थैले को काट कर चोरी की वारदात को आजम दिया गया है।