लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया जारी है तो राजनीतिक उठापटक से लेकर बयानबाजी गरमाने लगी है। होली बीच में ही है तो लोग होली में भी राजनीति के मिश्रण का लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन इसी बीच कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ऐसी बात कह दी, जो न सिर्फ अप्रिय लगी बल्कि उसके खिलाफ पॉलिटिकल पारा चढ़ने लगा। यह बात सुप्रिया ने भाजपा की हिमाचल प्रदेश के मंडी से प्रत्याशी व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के बारे में कही। दरअसल, सुप्रिया के इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट आया, उस पोस्ट में सुप्रिया ने लिखा कि “क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?” इस लाइन के साथ कंगना रनौत की एक पुरानी फोटो भी लगी थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हो गया।
इस पोस्ट पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “यह इतना घृणित है कि कोई यह पूछे बिना नहीं रह सकता- आखिर कांग्रेस इतनी गंदगी एक जगह कैसे इकट्ठा कर लेती है? अगर मल्लिकार्जुन खरगे की पार्टी में कोई भूमिका है, तो उन्हें तुरंत सुप्रिया को बर्खास्त करना चाहिए।”
कंगना रनौत ने भी इस पर जवाब दिया। कंगना ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा। उसमें कंगना ने लिखा कि “प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं का किरदार निभाया है। क्वीन में एक भोली-भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी फिल्म में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक।”
इसके बाद सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है। इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था। मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया। जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ।