दानापुर से लोकमान्य तिलक जा रही होली स्पेशल ट्रेन (01410) में करीसाथ स्टेशन के पास आग लग गई. आग लगने की वजह से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
जानकारी के अनुसार ट्रेन के एक एसी कोच (M-9 इकोनॉमी) में आग लग गई थी. इस कोच में होली के कारण किसी भी यात्री का आरक्षण नहीं था, लेकिन कुछ लोकल यात्री सवार थे. आग लगने के बाद उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई.
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि मेन लाइन पर आग लगने के कारण करीब एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन को बदलना पड़ा. आग लगी हुई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिसके बाद होली स्पेशल ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना कर दिया गया.
हालांकि, इस घटना के कारण ट्रेनों के परिचालन में काफी देरी हुई. करीब छह घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. रेलवे ने कई ट्रेनों को डायवर्ट कर चलाया, जिनमें महानंदा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं.
इन ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट
- हमसफर एक्सप्रेस
- 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस
- 13201 पटना-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस
- 12487 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस
- 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 15483 महानंदा एक्सप्रेस
- 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल
- 12333 विभूति एक्सप्रेस
- 13483 फरक्का एक्सप्रेस
- 12436 आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ
- 12394 नई दिल्ली-पटना सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
- 03228 आनंद विहार-आरा होली स्पेशल ट्रेन