बिहार में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। इस चरण में राज्य की गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन चारों सीटों पर अब तक कुल दस उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
आज अंतिम दिन एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे। पहले चरण में गया सुरक्षित संसदीय सीट से हम पार्टी के जीतन राम मांझी, जमुई सुरक्षित सीट से लोजपा रामविलास के अरुण भारती, राष्ट्रीय जनता दल के अर्चना रविदास समेत सभी प्रमुख दलों और गठबंधन के प्रत्याशी आज अपना पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशियों की ओर से पर्चा दाखिल करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
निर्वाचन विभाग के अनुसार जमुई (सुरक्षित) में अबतक कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया जा सका है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के अनुसार 25 मार्च को नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन नवादा में आरजेडी प्रत्याशी श्रवण कुमार उर्फ श्रवण कुशवाहा ने नामांकन किया। वहीं, गया में निर्दलीय प्रत्याशी चंदन कुमार और रानू कुमार चौधरी ने नामांकन किया। जबकि, औरंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी सहित छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में निर्दलीय चीरेंद्र कुमार, वलीउल्लाह खान, बिनोद कुमार चौधरी व सुरेश राम, शोषित समाज दल के राजबल्लभ सिंह, भाजपा के सुशील कुमार सिंह शामिल हैं। नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को की जाएगी और दो अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।