बिहार में पहले चरण के लिए चार लोकसभा सीटों गया, नवादा, औरंगाबाद और जमुई के लिए आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों समेत बारह राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 89 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन सभी सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
राज्य की पांच सामान्य लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका में नामंाकन की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और आठ अप्रैल तक नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। इन क्षेत्रों में छब्बीस अप्रैल को मतदान होगा।
इधर, महागठबंधन के प्रमुख दलों राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। सीट बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच कल बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। गठबंधन के दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच बातचीत जारी है। बैठक के बाद महागठबंधन की ओर से सीट बंटवारे की घेषणा किए जाने की संभावना है।
दूसरे चरण में मतदान के लिए औरंगाबाद और पूर्णिया सीट पर कांग्रेस और राजद के बीच पेंच फंसा हुआ है। एक ओर पूर्णिया सीट पर राजद ने जेडीयू से आई बीमा भारती को टिकट दे दिया है, वहीं कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव भी पूर्णिया सीट पर अपना दावा कर रहे हैं। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार ने औरंगाबाद सीट को लेकर आरजेडी पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। निखिल कुमार ने कहा कि औरंगाबाद सीट पर उनका दावा बनता है और कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में यह मुद्दा उठाया जायेगा।\