बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (Bihar Board 10th Result) 2024 जारी करने की तिथि बिहार बोर्ड प्रशासन ने घोषित कर दी है। बोर्ड की ओर से 31 मार्च को रिजल्ट जारी किया जाएगा। इससे पहले बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को घोषित किया था। उसमें कुल 87.21 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। बोर्ड प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए वेबसाइट भी घोषित कर दी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसााइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा।
परीक्षार्थी ऐसे जान सकेंगे मैट्रिक का रिजल्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- इसमें ‘मैट्र्रिक परीक्षा 2024 रिजल्ट’ के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद छात्र रोल नंबर व रोल कोड दर्ज कर सबमिट करेंगे।
- सबमिट करने के बाद रिजल्ट ओपन हो जाएगा, उसे डाउनलोड किया जा सकता है।
पिछले साल भी इसी तिथि पर जारी हुआ था रिजल्ट
बिहार बोर्ड हर साल रिजल्ट की तारीख को लेकर विशेष सतर्क रहता है। पिछले कुछ वर्षों में बोर्ड प्रशासन की कोशिश रही है कि इंटर और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट हर हाल में मार्च महीने में भी जारी कर दिया है। 2023 में भी बोर्ड प्रशासन ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च को ही प्रकाशित किया था।