पटनावासियों के लिए खुशखबरी है. जेपी गंगा पथ पर भद्र घाट से पटना घाट के बीच आखिरी लंबित कार्य भी पूरा हो गया है. सुपर स्ट्रक्चर के निर्माण का काम निपटने के साथ ही अब इस हिस्से में ट्रैफिक आवागमन शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है.
कब से शुरू होगा ट्रैफिक?
बिहार राज्य पथ विकास निगम के सूत्रों के अनुसार, इस महीने के आखिरी हफ्ते में लॉन्चर को हटाया जाएगा और इसके बाद सड़क की फिनिशिंग का काम पूरा किया जाएगा. इन कार्यों को पूरा करने के बाद 15 अप्रैल से भद्र घाट से पटना घाट के बीच वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.
कैसे होगा फायदा?
गंगा पथ के इस हिस्से के चालू होने से सबसे बड़ा फायदा पटनावासियों को जाम की समस्या से निजात मिलना होगा. खासकर गायघाट से पटना सिटी की ओर जाने वाले लोगों को अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से काफी परेशानी होती थी. अब वो गायघाट से आगे भद्र घाट होते हुए पटना घाट निकल सकेंगे. साथ ही दीघा से पटना घाट जाने वाले लोगों को भी काफी सहूलियत होगी. कुल मिलाकर, दीघा से पटना घाट के बीच का 17.5 किलोमीटर का सफर काफी आसान हो जाएगा और लोगों का आने-जाने का समय भी बचेगा.
पटना से पटना सिटी आने-जाने में भी राहत
फिलहाल दीघा से गायघाट तक ही जेपी गंगा पथ पर ट्रैफिक चल रहा है. भद्र घाट से पटना घाट तक के हिस्से के चालू होने से पटना से पटना सिटी आने-जाने वालों को भी काफी सहूलियत होगी.
लंबे समय से इस रास्ते के चालू होने का इंतजार कर रहे लोगों को अब राहत मिल गई है. उम्मीद है कि तय की गई समयसीमा के अनुसार ट्रैफिक शुरू हो जाएगा.