दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ हुई संयुक्त रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। रैली में तेजस्वी ने अपनी सरकार रहने के दौरान हुए कार्यों को गिनाने के साथ भाजपा पर खूब हमले किए। हमले के दौरान तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए गाना भी गया। इसमें तेजस्वी ने कहा कि ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो.’ इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि “आज देश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो चुकी है। देश का सबसे बड़ा दुश्मन महंगाई बेरोजगारी है। हमने बिहार में 5 लाख नौकरी दी है।
“प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार से ही मिलने के लिए PM के पास वक्त”
तेजस्वी यादव ने कहा कि “मोदी जी जनता से मिलने का समय नहीं है। उन्हें प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार से मिलने का समय है। अन्नदाताओं पर मोदी जी ने तलवार चलाने का काम किया है। मोदी जी पार्टी में ED, सीबीआई और आईटी है। लालू जी, मेरी मां, मेरे जीजा पर पूरे परिवार पर जांच चल रही है लेकिन हमें घबराना नहीं है। सोरेन जी और केजरीवाल जी को गिरफ्तार किया है लेकिन हम डरने वाले नहीं है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि “जो लोग नारा लगाते हैं अबकी बार 40 बार उनका मुंह में कुछ भी बोलेंगे। लेकिन एक बात बोलेंगे जनता ही मालिक है आप लोग मालिक हैं और आपको तय करना है कि देश के शासन में कौन बैठेगा। कौन काम करेगा, ऐसा लग रहा है पहले से सेटिंग हो चुका है।