रोहतास और औरंगाबाद जिले में रविवार को वज्रपात का कहर देखने को मिला. इन घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
रोहतास में खेत में काम कर रहे मजदूर की मौत
रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र अंतर्गत बकनौरा सोनडीला गांव में खेत में काम कर रहे एक मजदूर की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान सुरेश राम (50) के रूप में हुई है जो सुंदरगंज गांव के रहने वाले थे. इस घटना में एक महिला रजपतिया देवी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है.
औरंगाबाद में फसल कटाई के दौरान वज्रपात से मौत
वहीं दूसरी घटना औरंगाबाद जिले के अंबा थाना क्षेत्र के ढूंढा गांव की है. यहां रबी की फसल कटाई कर रहे एक मजदूर की वज्रपात से मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेंद्र भुइंया के रूप में हुई है जो ढूंढा गांव के ही रहने वाले थे.
बताया जा रहा है कि राजेंद्र रविवार को गांव के अन्य मजदूरों के साथ खेत में फसल कटाई कर रहे थे. दोपहर बाद मौसम खराब होने पर सभी मजदूर खेत से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से राजेंद्र की मौत हो गई. गौरतलब है कि कटाई कर रहे अन्य आठ-दस मजदूरों में राजेंद्र की पत्नी अनवा देवी भी शामिल थीं. घटना के समय सभी मजदूर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर चल रहे थे, जिस वजह से सौभाग्य से अन्य किसी को कोई चोट नहीं आई.