पटना में दो बाइक पर सवार 5 बदमाशों ने पेट्रोल पंप संचालक से 32 लाख 80 हजार रुपए लूट लिया। विरोध करने पर फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली स्थानीय युवक के पैर में लगी है। घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के साधनापुरी की है।
बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप कारोबारी संजय सिंह कार से बैंक जा रहे थे। बैग में 32 लाख 80 हजार रुपए थे। इसी दौरान 2 बाइक सवार अपराधियों ने कार को रोककर गन पॉइंट पर बैग छीन लिया। फिर बदमाशों ने फायरिंग करते भागने लगे।
फायरिंग में एक स्थानीय युवक बजरंगी के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि संजय सिंह का बाइपास में आशा पेट्रोल पम्प है। दोपहर 3:30 बजे संजय अपने ड्राइवर के साथ गर्दनीबाग के साधनापुरी स्टेट बैंक ब्रांच में पिछले 4 दिन का कलेक्शन जमा करने जा रहे थे। साधनापुरी में बैंक के पहले ही मोड़ पर उनके कार को दो बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने घेर लिया, फिर लूट की घटना को अंजाम दिया।