[Team Insider]: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 14वीं बैठक में कहा कि साहेबगंज में फॉसिल पार्क बन रहा है। यह अच्छी बात है, लेकिन इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई। हमने इसकी जानकारी लोगों से साझा नहीं की। इसको लेकर लोगों को जागरूक करें।
फॉसिल पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये फॉसिल पत्थर नहीं इतिहास के पन्ने हैं। इसका सम्मान करें। कोर माइनिंग क्षेत्र में भी फॉसिल के होने की जांच हो। वन्य प्राणी आश्रयणियों के अंदर स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना सुनिश्चित करें। इससे वन्यजीव संरक्षण को बल मिलेगा। बच्चे अपनी मर्जी के अनुरूप इसे कैरियर के रूप में अपना सकेंगे।
जंगल को करें समृद्ध
हेमंत ने कहा कि राज्य के जंगल को समृद्ध करें। कई राज्य अपने जंगल और वन्यजीव को लेकर कार्य कर रहे हैं। वन विभाग उस मॉडल को झारखंड के लिए अपनाएं। बेहतर सुविधा देंगे तो लोग अवश्य यहां आएंगे।
कॉरिडोर की स्थिति को ठीक करें, अंडरपास निर्माण में ध्यान दें
मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीव खासकर हाथी कॉरिडोर पर विभाग विशेष ध्यान दे। कॉरिडोर से गुजरने वाली सड़कों के किनारे दीवार या लोहे का ऊंचा बैरियर लगा दिया जाता है। ऐसे में हाथियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इनके लिए अंडरपास का निर्माण बेहतर ढंग से करवाएं। जहां जरूरत हो वहीं अंडरपास का निर्माण करें। ताकि वन्यजीवों को सड़क पार करने में सुविधा हो सके। सड़क निर्माण को लेकर हमें बदलाव करने की जरूरत है।
हाईवे चौड़ीकरण के लिए एक समिति गठन
मुख्यमंत्री ने कोडरमा वन्य प्राणी आश्रयणी से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के लिए एक समिति गठन करने को कहा है। ताकि वहां मौजूद सड़क को कैसा बनाया जाए। इसपर सहमति बने और वन्यजीव का संरक्षण भी हो सके।
इन पर भी हुई चर्चा
वन्यप्राणी आश्रयणियों के प्रबंधन योजना, झारखंड वन्यप्राणी नीति का निर्माण, राज्य के वन्यप्राणी अभ्यारण्यों के अंदर अवस्थित गांवों के ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान, रांची-जमशेदपुर NH के किनारे वृहत पौधरोपण, साहेबगंज में फॉसिल पार्क का निर्माण कार्य समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। पलामू टाइगर रिज़र्व, लावालौंग वन्यप्राणी आश्रयणी, गौतम बुद्ध वन्यप्राणी आश्रयणी समेत वनभूमि से होकर गुजरने वाली सड़कों के चौड़ीकरण, पुल निर्माण, रेलवे लाइन निर्माण के प्रस्ताव पर भी विचार- विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें : पटना में 5 मंजिला मकान से दो लड़कियों को फेंका, एक की मौत, जबरदस्त बवाल