लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं में आरो-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सारण सीट को लेकर इस बार दिलचस्प मुकाबला है। यहाँ लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी के बीच लड़ाई है। रोहिणी आचार्य सारण से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी हैं।, इस दौरान उन्होंने सारण की जनता पर सबकुछ छोड़ दिया है। वहीं राजीव प्रताप रूडी ने लालू यादव पर निशाना साधा है।
राजू प्रताप रूडी द्वारा यह कहने की सारण में जो औद्योगिक बदहाली है उसके लालू प्रसाद यादव जिम्मेवार है इस पर बचाव करते हुए राजद नेता पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा यह सवाल आप खुद राजीव प्रताप रूडी से पूछे कि आप वहां के सांसद हैं और बदहाली का आरोप और दूसरे पर लगा रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि आप नेतृत्व करने लायक नहीं है। छपरा के लोगों से गलती हुई है और छपरा के लोग इस बात को समझेंगे कि इस व्यक्ति से कुछ भी नहीं होगा। इसको रखने से कोई औचित्य नहीं है।
सुधाकर सिंह ने कहा ने कहा कि लालू प्रसाद ने ही छपरा में रेल इंजन कारखाना दिया। राजीव प्रताप रूडी ने केंद्रीय मंत्री थे उन्होंने क्या दिया छपरा में। डबल इंजन की सरकार के रूप में काम कर रहे थे। लालू प्रसाद ने तो दो इंडस्ट्री दिया जो आज भी चालू हालत में है। लेकिन यह किसके आंख में धूल झोंक रहे हैं। यह लोकसभा के समय जनता समझा देगी उनको।
वहीं रोहिणी आचार्य पर लगातार सवाल उठने को लेकर सुधाकर सिंह ने जवाब दिया कहा इससे अफसोस जनक कोई बात नहीं हो सकता है। इस पर कोई बयान देने लायक नहीं है। जिन लोगों ने इस तरह का बयान दिया है इससे साबित होता है कि वह लोग मूर्ख हैं।