कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बागी तेवर बरकरार हैं। वह पूर्णिया से चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हैं। जानकारी के अनुसार, वे आज पूर्णिया संसदीय सीट से नामांकन कर सकते हैं। उन्होंने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था। लोकसभा चुनाव के लिए पप्पू यादव करीब 11:15 बजे पर्चा दाखिल करने पहुंचेंगे। नामांकन के बाद वे टाउन हॉल में समर्थकों को संबोधित करेंगे। नामांकन से पहले सुबह करीब 10 बजे पप्पू यादव टाउन हॉल जाएंगे, जहां आमंत्रण पर नामांकन में आए लोगों का आशीर्वाद लेंगे। इन सब के बाद वे करीब 10:45 में टाउन हॉल से समाहरणालय नॉमिनेशन के लिए निकलेंगे।
बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने की मंशा बना रहे थे। इसके लिए सबसे पहले वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिले, उसके बाद वह अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लिए। कांग्रेस में शामिल होने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला था। बावजूद इसके वह कांग्रेस का झंडा लेकर नामांकन करने का दावा कर रहे हैं। साफ है कि पप्पू यादव के नामांकन को लेकर महागठबंधन में आपस में ही द्वंद्व छिड़ा है। पप्पू यादव अगर नॉमिनेशन करते हैं तो पूर्णिया में महागठबंधन के लिए मुकाबला मुश्किल हो जाएगा। पप्पू यादव के चुनावी मैदान में आने से बीमा भारती की मुश्किल बढ़ जाएगी और एनडीए में जदयू के उम्मीदवार संतोष कुशवाहा की राह आसान हो जाएगी।
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राजद प्रत्याशी बीमा भारती के नामांकन के बाद पप्पू यादव का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा था और भाजपा का आदमी बताने की कोशिश की थी। बता दें कि पप्पू यादव ने पहले ही कहा था कि वह दुनिया छोड़ देंगे, लेकिन पूर्णिया सीट नहीं छोड़ेंगे। अब महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर पूर्णिया लोकसभा सीट से बीमा भारती के नामांकन करने के बाद भी पप्पू यादव अपनी जिद नहीं छोड़ रहे हैं।