[Team Insider]: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है। मनी लाँड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) ने कार्रवाई की है।
गुरुवार की देर रात दबोचा
मुख्यमंत्री के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को गुरुवार की देर रात गिरफ्तार किया गया है। रेत के अवैध खनन मामले में हाल में इनकी घर पर छापेमारी हुई थी। भूपिंदर से जालंधर में ईडी ने करीब आठ घंटे पूछताछ की और फिर गिरफ्तार कर लिया। जब इनके घर छापेमारी हुई थी तो 7.9 करोड़ रुपए और भूपिंदर के दोस्त के घर से 2 करोड़ रुपए जब्त हुए थे। ईडी की जांच में पता चला कि भूपिंदर सिंह, कुदरतदीप सिंह और संदीप कुमार प्रोवइडर्स ओवरसीज सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं।