लोकसभा चुनाव नजदीक है लेकिन महागठबंधन दलों में कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय नहीं किए गए है। कांग्रेस के 6 सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारे गए है। जिसपर विपक्षी द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे है इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद सीटों पर उम्मीदवार तय किए जाएंगे। ऐसे में कांग्रेस लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा 6 या 7 अप्रैल को कर सकती है। इस दिन दिल्ली में पार्टी की बैठक होने जा रही है। पहले 5 अप्रैल को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होनी थी, लेकिन इसे अब छह को तय किया गया है। सीटों पर उम्मीदवार 7 तक तय कर लिए जाएंगे।
बिहार में ओवैसी की पार्टी AIMIM 13 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अख़तरूल ईमान ने कर दिया क्लियर
‘जदयू ज्यादा दिन तक चलने वाली पार्टी नहीं है‘
राजधानी पटना स्थित सदाकत आश्रम में मिलन समारोह को संबोधित करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने जदयू को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि जदयू ज्यादा दिन तक चलने वाली पार्टी नहीं है।
पप्पू यादव को कांग्रेस ने दी सलाह
बैठक में अखिलेश सिंह ने पूर्णिया से पप्पू यादव को अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की सलाह दी है। बैठक में मौजूद सांसद अजय निषाद ने कहा कि उन्हें बिना कारण बताए कांग्रेस ने टिकट काट दिया है, वहीं मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर निषाद ने कहा कि यह कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। अगर पार्टी उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाती है तो वह निर्दलीय से चुनाव नहीं लड़ेगे।