पिछले कई महीनों से राजनीतिक उठापटक झेल रहे मुकेश सहनी की राजनीतिक नाव किनारे पर आ गई है मुकेश सहनी अब महागठबंधन का हिस्सा बन चुके है और उन्हें लोकसभा की 3 सीटें भी मिल गई है। मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर जदयू की तरफ से प्रतिक्रिया आई है जदयू ने कहा की उनके कही जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
कांग्रेस नेता ने बताया कब तय होगा लोकसभा उम्मीदवारों के नाम, पप्पू यादव को भी दी नसीहत
‘बिहार में भी लोग नीतीश के काम और मोदी जी के भरोसे को वोट देंगे’
जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने मुकेश सहनी को लेकर कहा कि सहनी जी के आने और जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हमने सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट के नाम का एलान कर दिया है। देश के अंदर जो माहौल है उससे साफ़ है कि देश की जनता यह जानती है किसको पीएम बनाना है और किसे अपना वोट देना है। देश के अंदर कहीं कोई चुनावी लड़ाई नहीं है, हर जगह मोदी जी का लहर है। बिहार में भी लोग नीतीश के काम और मोदी जी के भरोसे को वोट देंगे। दोनों नेता एक साथ कई चुनावी रैलियां करेंगे, एक जमुई में कर चुके हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार भी रोड शो करेंगे। उसके बाद खुद मालूम चल जाएगा की बिहार की जनता क्या चाहती है।
‘नीतीश ने नहीं किया है परिवार पर राजनीति‘
लालू यादव ने दोनों बेटियों के चुनाव लड़ने के सवाल पर संजय झा ने कहा, इस पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, इतना जरूर कहता हूं नीतीश कुमार ने कभी भी पर्सनल लेवल पर परिवार लेवल पर राजनीति नहीं किया, उन्होंने अपना पूरा फोकस बिहार के विकास पर रखा है चाहे वो केंद्र में मंत्री रहे हों या बिहार में मुख्यमंत्री।