[Team insider] कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से बंद पड़े स्कूल अब खुल गए है।स्कूल में छात्रों की मौजूदगी से एक बार फिर रौनक लौट आयी है। ऑनलाइन क्लासेज से बोर हो चुके छात्र-छात्राओं में भी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
ऑफलाइन क्लास शुरू
राज्य सरकार के निर्देश के बाद कॉविड प्रोटोकॉल के तहत राज्य के तमाम स्कूल खुल गए हैं। राजधानी रांची समेत 7 जिलों में नौवीं से बारहवीं तक ऑफलाइन क्लासेस शुरू हुई है।जबकि 17 जिलों में पहली से 12वीं तक की क्लास शुरू हो गए है। शुक्रवार से झारखंड के स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाने के बाद स्कूलों में रौनक बढ़ गई है।कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस शुरू की गई है।

लगभग 2 साल से हो रहे थे ऑनलाइन क्लास
जनवरी महीने में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखकर स्कूलों को बंद कर दिया गया था। साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया था।वहीं पिछके 2 साल से पहली से पांचवीं तक की क्लास की ऑफलाइन पढ़ाई पूरी तरह ठप थी। लेकिन राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के बाद 4 फरवरी से राज्य के 17 जिलों में पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन स्कूल संचालन की अनुमति दी गई। जबकि राजधानी रांची समेत 7 जिलों में कोरोना केसेस को ध्यान में रखते हुए नौवीं से बारहवीं तक के क्लास और सभी शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति दी गई।साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक गाइडलाइन भी जारी किया गया।जिसका स्कूलों में खास ख्याल रखा जा रहा है।
कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान
सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन का इस्तेमाल करने के बाद स्कूलों में प्रवेश की अनुमति दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के तहत ऑफलाइन क्लास में उपस्थिति को स्कूलों के लिए वैकल्पिक रखा गया है। स्कूलों में उपस्थिति के लिए ऑफलाइन क्लास अनिवार्य नहीं है।वहीं स्कूलों में सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगाई गई है।
इन जिलों में सभी क्लास की होंगी ऑफलाइन एग्जाम
रांची, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, चतरा, सरायकेला, बोकारो और सिमडेगा को छोड़ अन्य 17 जिलों में ऑफलाइन टेस्ट परीक्षाएं भी ली जा सकेंगी।इसके साथ साथ समय-समय पर शिक्षकों और छात्रों का जिला प्रशासन के द्वारा स्कूल कैंपस में कोविड टेस्ट करवाया जाएगा।