पश्चिम बंगाल: भूपतिनगर ब्लास्ट की जांच करने पहुंचे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पर हमले की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि हमले के को गिरफ्तार करने पहुंची एनआईए की टीम पर गांव वालों ने ईट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में दो अधिकारी घायल हो गए, वहीं कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना आज सुबह 5:30 की है। NIA की टीम ने मनबेंद्र जाना और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है, NIA की टीम मनबेंद्र को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
मुकेश सहनी और तेजस्वी का साथ भी नहीं रोक पाएगी भाजपा का ‘विजय रथ’… क्योंकि हर जगह है मोदी लहर’
‘ब्लास्ट का आरोप तीन नेताओं पर लगा था’
मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में 3 दिसंबर, 2022 को ब्लास्ट हुआ था इस ब्लास्ट में तीन लोगों की जान चली गई थी, इस ब्लास्ट का आरोप TMC के आठ नेताओं पर लगा था, TMC नेताओं नवकुमार पांडा, मिलन बार, सुबीर मैती, अरुण मैती उर्फ उत्तम मैती, शिवप्रसाद गायेन, बलाइचरण मैती, अनुब्रत जाना और मानवकुमार बरुआ को NIA ने कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन TMC नेता पूछताछ में शामिल नहीं हुए, जिसके बाद आरोपी मनबेंद्र जाना को गिरफ्तार करने NIA की टीम भूपतिनगर पहुंची, जहां भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया।