महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की एंट्री हो चुकी है। महागठबंधन में शामिल होने के बाद आज मुकेश सहनी राजद की कैंडिडेट अर्चना रविदास के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली से पहले मुकेश सहनी ने एनडीए पर जमकर हमला बोला। मुकेश सहनी ने कहा कि देश में अलग परिवर्तन की हवा चल रही है। एक तरफ पीएम मोदी की सरकार है जो किसी की सुनती ही नहीं है। उन्हें गरीब, दलित,शोषित, पिछड़ा, अति पिछड़ा के हक से कोई मतलब ही नहीं है। वो अब अपनी मनमर्जी से काम करते हैं। देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है, डायरेक्ट cm को जेल मे डाला जा रहा है, हर किसी को परेशान किया जा रहा है। ये लोग तो हमारी पार्टी भी खत्म करने में लगे हुए थे। हमारी पार्टी का सिंबल बदल दिया गया। इतना ही नहीं देश के अंदर 927 राजनीतिक पार्टी को खत्म कर दिया गया। सत्ता में आकर ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं हिन्दु वादी राजनीति करते है और गौ मांस कम्पनी से पैसा लेते है।
‘भाजपा ने नहीं किया कोई वादा पूरा’
बिहार में रोजगार को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में रोजगार की चर्चा है और इसका हक़ तेजस्वी यादव को जाता है। एनडीए की सरकार ने पांच किलों चावल दिए है क्या इससे विकास हो जाता है। अब इसी को विकास बता रहे हैं तो फिर बात क्या है आप खुद समझ सकते हैं। मैं उनसे सवाल करना चाहता हूं कि दो करोड़ रोजगार के वादे का क्या हुआ ? ये वादे पूरे क्यों नहीं हुए।