झारखंड के बोकारो जिले में स्थित बोकारो स्टील प्लांट में शनिवार सुबह अफरा-तफरी की स्थिति मच गई। दरअसल, बोकारो स्टील का हॉटस्ट्रिप प्लांट अचानक धुआं से भर गया। जिसके कारण जहरीली गैस के रिसाव की आशंका उत्पन्न हो गई। कर्मचारी और अधिकारी को जैसे ही गैस लीक की सूचना मिली, सभी प्लांट से भागकर बाहर पहुंचे।
इस मामले को लेकर बताया गया है कि गैस लीकेज की नहीं बल्कि गैस पाइप लाइन के पास आग लगने के कारण धूआं फैल गया और दुर्गंध आने लगी। बता दें कि आग लगने की घटना मिक्स्ड गैस पाइप लाइन के पास हुई थी। इस वजह से कर्मचारियों को इलका छोड़ने का निर्देश दिया गया था।
मेंटेनेंस के तहत एक कंपेंसेटर भी चेंज किया जाना था, जिसके लिए पाइपलाइन में कटिंग और वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेप्था, सल्फर और अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई और उससे धुआं निकलने लगा। पाइपलाइन के माध्यम से यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया। इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई। दर्जनों ठेका मजदूर और कर्मी प्लांट के मेन गेट, सीजेड गेट सहित अन्य गेटों से बाहर निकल गए।
प्रबंधन की ओर से साफ किया गया है कि पाइप लाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है और कोई घबराने की बात नहीं है। इसके अलावा आग बुझा दी गई है। बोकारो स्टील प्लांट के वरीय अधिकारी खुद मौके पर मौजूद है। इस घटना में किसी भी कर्मचारी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं।