लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में प्रचार अभियान चरम पर है। पहले चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं। पिछले चार दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी का ये दूसरा बिहार दौरा है। पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के नवादा जिले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे जहां वो भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर सरगर्मी काफी तेज है। एक ओर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी की रैली से पहले उनसे दस सवाल पूछ लिए हैं तो भाजपा नेता इसका जवाब दे रहे हैं।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज पटना से नवादा रवाना हुए पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की पावन धरती पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, इसको लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको बताना चाहिए कि जब उनके पिता मुख्यमंत्री थे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उन पर कैसे कार्रवाई की थी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं उनके पिता का विक्टिम हूं। लालू यादव ने हीं मेरा घर तुड़वाया था। मानवाधिकार आयोग ने उन पर फाइन किया था। लालू यादव परिवार के पास कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह प्रधानमंत्री से सवाल पूछे।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने एक बयान जारी करते हुए तेजस्वी यादव के सवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी प्रधानमंत्री से पूछे गए हर सवाल का जवाब जनता ही दे देती है। मोदी है तो मुमकिन है लेकिन आपसे एक निवेदन है। आप अपने रैली में यह क्यों नहीं बताते की आपसे और आपके परिवार से ED,CBI, IT ने क्या-क्या सवाल पूछे। किन-किन सवाल के कारण आपके पिताजी को करप्शन के चार्ज में जेल जाना पड़ा। क्या कारण है कि आपका लगभग पूरा परिवार बेल पर बाहर है। जरा इन सवालों पर भी अपने रैली में चर्चा किया करें।