केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 03 फरवरी, गुरुवार को एक नया आदेश जारी किया हैं। जिसमें मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इस वर्ष की परीक्षा 6-8 सप्ताह के लिए टाली जा रही है। हालांकि NEET PG 2022 की परीक्षा 12 मार्च को होनी थी। इस विशेष पर छात्र लंबे समय से परीक्षा टालने की मांग कर रहे थे।
परीक्षा टाल दी गई
बता दें कि यह तारीख NEET PG 2021 की काउंसलिंग के साथ टकरा रही थी जिससे छात्रों को नुकसान हो सकता है। वहीं इन तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने परीक्षा की तारीख़ 6 से 8 हफ्ते तक टालने का फ़ैसला लिया है। बता दें कि छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में 25 जनवरी को याचिका दायर की थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट 4 फरवरी शुक्रवार को परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर सुनवाई करने वाला था, हालांकि उससे पहले ही परीक्षा टाल दी गई है। फिलहाल परीक्षा की तारीक घोषित नहीं की गई है। वहीं मंत्रालय का कहना है कि इस बारे में जल्द फैसला किया जाएगा।