एससीईआरटी (शिक्षा विभाग) ने होली के बाद ईद के मौके पर भी शिक्षकों की ट्रेनिंग को रख दिया था। 8 से 13 अप्रैल के बीच शिक्षको की ट्रेनिंग होनी थी। 10 अथवा 11 अप्रैल को ईद है। जिसके बाद इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अलकासमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा था।
वहीं अब इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा गया है कि 10 और 11 अप्रैल, 2024 (ईद) एवं 17 अप्रैल, 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
शिक्षकों के ट्रेनिंग शेड्यूल के बीच ईद का त्योहार आ रहा था। लिहाजा मुश्किल हो रही थी। जिसके बाद एजुकेशन डिपार्टमेंट से एक प्रेस नोट जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि ‘शिक्षा विभाग अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को आने वाले ईद और रामनवमी के दौरान असहजता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर संज्ञान लिया है। 10 और 11 अप्रैल 2024 (ईद) और 17 अप्रैल 2024 (रामनवमी) के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि छह दिनों की प्रशिक्षण में टीचरों को शिक्षा के नवाचारों ट्रेनिंग देने का शेड्यूल था। राज्य के सभी 6 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। एससीईआरटी की ओर से फेजवाइज शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कराया जाएगा। इससे पहले होली के मौके पर भी एक ट्रेनिंग सेशन रखा गया था। गुड फ्राइडे के मौके पर भी ये प्रशिक्षण जारी था। शिक्षक संगठनों और कई राजनेताओं ने इसका विरोध किया था। मगर, शिक्षा विभाग ने किसी की नहीं सुनी। इसी तरह का मामला ईद को लेकर भी फंसा हुआ था।