बीजेपी की ओर से बिहार के दो अधिकारियों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया है, इसके साथ शिकायत दर्ज कर अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।जेपी का आरोप है कि सारण के दो अधिकारी आरजेडी और उसके प्रत्याशी के पक्ष में काम कर रहे हैं। आरोप है कि सोनपुर के एसडीपीओ और एसडीएम सुरक्षा बलों की तैनाती में पक्षपात कर रहे हैं। बीजेपी की बिहार इकाई ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और सारण के जिला निर्वाची पदाधिकारी से इसकी शिकायत की है।
पूजा निषाद पर अरविंद अकेला कल्लू ने उड़ाई करेंसी, लहराया पिस्टल, VIDEO VIRAL
दरअसल, आरजेडी के प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की धमकी के बाद दो अप्रैल को रोहिणी आचार्य क्षेत्र भ्रमण पर निकली थी इस दौरान 21 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। रोहिणी न तो कोई जनप्रतिनिधि हैं और ना ही सारण लोकसभा सीट से आधिकारिक तौर पर उन्हें उम्मीदवार ही घोषित किया गया है। बता दें कि लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण में लोकसभा उम्मीदवार के रूप में रोड शो और जनसभाएं कर रही हैं हालांकि आरजेडी की तरफ से उनकी उम्मीदवारी की घोषणा अबतक नहीं की गई है।