लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजद ने 22 उम्मीदवारों की सूची को जारी कर दिया है। हालांकि इसमें से कई उम्मीदवारों को पहले ही सिम्बल भी दे दिया गया है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंगलवार, 9 अप्रैल को राजद की ओर से आधिकारिक सूची जारी की। वैसे राजद 23 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, लेकिन सूची 22 की ही जारी की गई है।
मुन्ना शुक्ला को मिल ही गया टिकट, रामा सिंह का कटा
राजद ने अपने उम्मीदवारों की सूची में मुन्ना शुक्ला को वैशाली से टिकट दे दिया है। पिछले दिनों मुन्ना शुक्ला के एक विवादित बयान के बाद उनके टिकट पर संकट मंडरा रहा था। लेकिन मुन्ना शुक्ला की माफी काम कर गई है और उन्हें राजद से टिकट मिल गया। हालांकि रामा सिंह का टिकट कट गया है।
चिराग पासवान के खिलाफ शिवचंद्र राम
हाजीपुर सीट से राजद ने एकबार फिर शिवचंद्र राम पर भरोसा जताया है। पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम पिछले चुनाव में भी राजद के टिकट पर लड़े थे। लेकिन पशुपति पारस से वे यह चुनाव हार गए थे। इस बार शिवचंद्र राम की टक्कर चिराग पासवान से है।
RJD की सूची में 6 महिला उम्मीदवार, 2 लालू के घर से ही
RJD ने लोकसभा के लिए 26 सीटें ली थीं। लेकिन बाद में मुकेश सहनी को महागठबंधन में शामिल कराने के लिए RJD ने गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर की सीट वीआईपी को दे दी। इसके बाद बची 23 में से 22 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इसमें 5 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें लालू यादव की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य हैं। इसके अलावा जमुई से अर्चना रविदास, पूर्णिया से बीमा भारती, मुंगेर से अनीता देवी महतो और शिवहर से ऋतु जायसवाल हैं।
RJD ने उतारे 8 यादव उम्मीदवार
इस लोकसभा चुनाव में राजद ने 8 यादव उम्मीदवारों को जगह दी है। इसमें लालू यादव की दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्य के अलावा जय प्रकाश यादव, कुमार चंद्र दीप, ललित यादव, अर्जुन राय, सुरेंद्र यादव और दीपक यादव शामिल हैं। वहीं अल्पसंख्यकों में राजद ने दो उम्मीदवार उतारे हैं। इसमें शाहनवाज आलम को अररिया और अली अशरफ फातमी को मधुबनी से उम्मीदवार बनाया गया है।
एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों में राजद ने 3 पर भरोसा जताया है। हालांकि ये तीनों सुरक्षित सीट ही हैं, जहां इसी कैटेगरी के उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं। राजद ने दो सवर्ण उम्मीदवार भी उतारे हैं, जिनमें मुन्ना शुक्ला भूमिहार हैं जबकि सुधाकर सिंह राजपूत हैं। वहीं पिछड़ों में राजद ने तीन कुशवाहा और 1 वैश्य उम्मीदवार उतारा है। जबकि ईबीसी कैटेगरी के तीन उम्मीदवार हैं।
RJD के 13 उम्मीदवार पहली बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव
राजद ने जिन 22 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है, उसमें 13 उम्मीदवार पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राजद के उम्मीदवारों में जय प्रकाश यादव, मीसा भारती, शिवचंद्र राम, शाहनवाज आलम, सुरेंद्र यादव, अली अशरफ फातमी, आलोक कुमार मेहता और अर्जुन राय को ही लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुभव है। इसमें आलोक कुमार मेहता, जय प्रकाश यादव, शाहनवाज आलम, अली अशरफ फातमी और अर्जुन राय चुनाव जीते भी हैं। जबकि अन्य नेता कभी लोकसभा चुनाव जीत नहीं सके।
वहीं कुमार सर्वजीत, श्रवण कुशवाहा, रोहिणी आचार्य, अर्चना रविदास, बीमा भारती, ललित यादव, सुधाकर सिंह, चंद्रहास चौपाल, अनीता देवी महतो, दीपक यादव, ऋतु जायसवाल, अभय कुशवाहा और कुमार चंद्रदीप का यह पहला लोकसभा चुनाव है।
राजद की सूची में 7 वर्तमान विधायक शामिल हैं। इनमें कुमार सर्वजीत, सुधाकर सिंह, चंद्रहास चौपाल, शाहनवाज आलम, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, आलोक कुमार मेहता, ललित यादव शामिल हैं। जबकि तीन पूर्व विधायक भी चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें शिवचन्द्र राम, अभय कुमार कुशवाहा, बीमा भारती शामिल हैं। जबकि मीसा भारती अकेली ऐसी उम्मीदवार हैं, जो राज्यसभा की मौजूदा सदस्य भी हैं।