लंबे इंतजार के बाद आखिर आरजेडी ने अपनी बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजद ने पहले और दूसरे चरण के होने वाले मतदान में सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवारों को सिंबल बांट चुकी थी, अब 22 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है। आरजेडी ने उम्मीदवारों ने नाम की सूची जारी करते हुए कहा, “पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड द्वारा प्रत्याशी चयन एवं निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है।”
इस लिस्ट में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और आरजेडी नेता रितु जायसवाल के नाम शामिल हैं। आरजेडी ने गया से सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुई से अर्चना रविदास, बाकां से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित यादव और सुपौल से चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है।
इसके साथ ही पालीपुत्रा से मीसा भारती, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, औरगंबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार महतो, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितु जायसवाल और मधेपुरा से कुमार चंद्र दीप को टिकट दिया है।
अब जानिए सियासी समीकरण
तेजस्वी यादव भले ही हर चुनावी सभा में राजद को माय (मुस्लिम व यादव) और बाप (बहुजन और गरीब) की पार्टी बताते हों लेकिन टिकट बांटते समय यादव वोटबैंक का खास ख्याल रखा। लालू प्रसाद ने कुल आठ यादव उम्मीदवार को टिकट दिया। वहीं तीन कोयरी, तीन दलित, दो मुस्लिम, दो सवर्ण, एक कुर्मी और एक बनिया उम्मीदवार को टिकट दिया है। परिवार की बात करें तो लालू प्रसाद ने इस बार अपनी दो बेटियों को लोकसभा टिकट दिया है। राज्यसभा सांसद मीसा भारती को पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य को छपरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
जदयू के बागियों भी दिया टिकट
सीएम नीतीश कुमार की पार्टी छोड़कर आए बागियों को लालू प्रसाद ने तरजीह दी। इनमें अभय कुशवाहा, मो. अली अशरफ फातमी और बीमा भारती शामिल हैं। कुशवाहा को औरंगाबाद, फातमी को मधुबनी और बीमा को पूर्णिया सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पूर्व विधायक और बाहुबली को मुन्ना शुक्ला को वैशाली से उम्मीदवार बनाया गया है।
गौरतलब है कि बिहार महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे के तहत आरजेडी राज्य की 40 में से 26 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा कांग्रेस को वहां 9 सीटें, वामदलों को 5 सीटें दी गई हैं। हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुई मुकेश सहनी की VIP को राजद ने अपने हिस्से से 3 सीटें दी हैं।