गुरुवार यानी की 11 अप्रैल को देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस पर्व का खासकर के मुस्लिम समुदाय के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, ईद को लेकर रांची के अलग-अलग ईदगाह और मस्जिदों में नजाम अदा की गई। वहीं आज के ही दिन सरगुल रहने की वजह से सड़कों पर काफी भीड़ रहेगी इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
अहले हदीश अंसार नगर सुबह 6.15 बजे, अहले हदीश मस्जिद सुबह 6.30 बजे, अहले हदीश मस्जिद सुबह 7 बजे, डा फतेउल्लाह मस्जिद सुबह 7.30 बजे, जामा मस्जिद सीटीओ सुबह 7.30 बजे, डोरंडा मरकजी मस्जिद सुबह 7.45 बजे, एकरा मस्जिद सुबह 8 बजे, बरियातू ईदगाह सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की गई।
नजा अदा करने के बाद भाइयों से एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक विश किया। बता दें कि, मुस्लिम समुदाय के लिए ईद-उल-फितर के पर्व का खास महत्व है। इस दिन लोग एक दूसरे से गले मिलते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं। वहीं, आज रांची में सरगुल भी मनाया जा रहा है। इसको लेकर भी लोग तैयारियों में जुटे हैं।
रांची में ईद और सरहुल को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी सहित लगभग 2 हजार जवानों की तैनाती की गई है। पुलिसकर्मियों में डीएसपी, इंस्पेक्टर, दारोगा, जमादार भी तैनात हैं। साथ ही रेपिड एक्शन पुलिस, जैप-10 की महिला बटालियन, आइआरबी, इको, क्यूआरटी, बज्र वाहन, वाटर केनन, लाठी पार्टी की प्रतिनियुक्ति है। पुलिसकर्मियों की तैनाती सभी धार्मिक स्थलों के पास भी की गई है। अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी बरती गई है। इसके अलावा हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती है।
1-कांके रोड, रातु रोड, बोड़ेया रोड होते हुए रेडियम चौक, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से मेन रोड सुजाता, मुण्डा चौक होते हुए सिरमटोली सरना स्थल तक .2-नामकुम, खूंटी रोड, बिरसा चौक, डोरण्डा की ओर से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा ओभरब्रीज, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक 3-अरगोड़ा, हरमू की तरफ से आने वाले सरहुल शोभा यात्रा कडरू, बिग बाजार, सुजाता चौक, मुण्डा चौक होकर सिरमटोली सरना स्थल तक भारी वाहन का प्रवेश निषेध है।