बिहार में 03 फरवरी से आफत की बारिश (Rain) हो रही है। जिससे किसानों के फसल (Farmer’s Crops) का काफी नुकसान हुआ है। बारिश के साथ बर्फबारी भी इस कदर हुई जैसे मानों बिहार, कुल्लू मनाली बन गया हो। मौसम विभग के पूर्व अनुमान के अनुसार कल देर रात्रि से ही मौसम ने करवट ले ली है। जिस कारण रात्रि से ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही है। वहीं राज्य के कई इलाकों में आज बर्फ़बारी भी हो रही है। मोतिहारी में ऐसा ही एक नजारा दिखा जहां जमीन पर बर्फ कि चटाई बिछ गई है।
बर्फबारी से किसानों को नुकसान
बता दें की बर्फबारी से किसानों के फसलों को काफी नुकसान पंहुचा है। जहां किसानों के खेत में महज कुछ घंटे पहले गेहूं, मक्का, मसूर, आलू सहित कई तरह के फसले लहलहा रहे थे। वहीं इस आफत कि बारिश ने उन फसलों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। साथ ही इस ठिठुरते ठंड में हो रही बारिश के कारण पूरा जनजीवन घर में कैद हो गया है, शहरों की सड़के वीरान हो गई है। वहीं इन सब के बीच मौसम विभाग ने 05 फरवरी तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।