भोजपुर जिले के कोईलवर थानाक्षेत्र अन्तर्गत आरा-छपरा हाइवे पर झलकुनगर के समीप अनियंत्रित बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक महिला और उसके दो माह के बच्चे की मौत हो गई। मृतकों में पटना जिला के पुनपुन निवासी धनन्जय कुमार की 25 वर्षीय पत्नी तेतर देवी और दो माह का पुत्र करण शामिल हैं। वहीं, दुर्घटना में धनन्जय और उनका तीन वर्षीय पुत्र चंदन जख्मी हो गया है।
साइकिल और बाइक के बीच सीधी टक्कर, 10 वर्षीय बच्चे की मौ’त
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-छपरा फोरलेन को जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके साथ ही ट्रक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सड़क जाम और हंगामे के कारण हाइवे पर वाहनों का परिचालन अवरूद्ध हो गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया। और ट्रक को जब्त कर लिया वहीं मौके से चालक फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पटना जिले के पुनपुन निवासी धनन्जय अपने ससुराल बड़हरा थानाक्षेत्र के रामशहर गांव गए थे। उसी दौरान कोईलवर थानाक्षेत्र के झलकुनगर मोड़ के समीप तेज रफ्तार बालू लदे एक ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मां और बेटे की मौत हो गई।