जहानाबाद जिले में नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को नामांकन के लिए अपने ही पंचायत के उच्च विद्यालय के बजाय दूर के विद्यालयों से टैग किए जाने का मामला गरमा गया है। इस व्यवस्था के विरोध में छात्र सड़क पर उतर आए हैं।
जाम की स्थिति:
मध्य विद्यालय सिकरिया के छात्रों ने आज जहानाबाद-अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 को सिकरिया गांव के पास जाम कर दिया। छात्रों की मांग है कि उन्हें अपने ही गांव के डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित मुरलीधर उच्च विद्यालय में नामांकन कराया जाए, न कि उनके विद्यालय को आवंटित आठ किलोमीटर दूर के पंडूई उच्च विद्यालय में।
विरोध का कारण:
छात्रों का कहना है कि पंडूई विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई उचित परिवहन व्यवस्था नहीं है और रास्ते में कोई बाजार भी नहीं है। ऐसे में उनके लिए दूर के विद्यालय जाना मुश्किल होगा। इसके अलावा, उनका यह भी कहना है कि पहले भी उनके विद्यालय के छात्र मुरलीधर उच्च विद्यालय में ही पढ़ते रहे हैं।
जाम खुलवाने के प्रयास:
छात्रों के प्रदर्शन के कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। विभागीय और जिलाधिकारियों के मौके पर पहुंचने और वार्ता करने के बाद ही छात्र सड़क जाम खोलने के लिए तैयार हुए।