लोकसभा चुनाव में सीवान सीट ऐसी है, जहां राजद ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा आशंका और उम्मीद के मिक्स फीलिंग के कारण नहीं की। आशंका यह थी कि दूसरे उम्मीदवार के नाम की घोषणा होते ही सीवान से हिना शहाब विद्रोह कर निर्दलीय चुनाव लड़ जाएंगी। जबकि उम्मीद यह थी कि हिना शहाब मान जाएंगी, तो वोटों का बिखराव नहीं होगा। फिलहाल लग रहा है कि राजद की आशंका, उसके उम्मीद पर भारी पड़ गई है।
PM को जेल भेजने का बयान देने पर फंसी मीसा भारती, बोलीं- देश का एजेंडा नेता ही तय करेंगे, मीडिया नहीं
हिना शहाब का ऐलान- हर हाल में निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी
दरअसल, एक बार फिर हिना शहाब ने कह दिया है कि वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगी और वो भी निर्दलीय। न उन्हें राजद का सिम्बल चाहिए और न ही राजद नेतृत्व पर उनको भरोसा है।
हिना शहाब ने कहा है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर कायम हैं और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। उनके बयान का अर्थ यह माना जा रहा है कि उन्हें अब लालू यादव और तेजस्वी यादव पर भरोसा नहीं है। हिना शहाब ने कहा कि “मैं कोई राजनेता नहीं हूं। मैं साधारण जनता हूं। नेताओं की जुबान बदलते रहती है, लेकिन जनता की बात नहीं बदलती। मैंने एक बार नहीं, बार-बार कहा है कि इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ूंगी।”