मीसा भारती के पीएम मोदी और एनडीए के सभी नेताओं को जेल भेजने वाले बयानों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि मीसा भारती ने इसपर सफाई भी दी, लेकिन विपक्षी दल अब भी मीसा पर हमलावर है। लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान ने मीसा पर तंज कसा है। चिराग ने कहा कि जिसके खुद के ऊपर और उसके परिवार के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हों, उसे पीएम मोदी के बारे में कुछ भी बोलने का कोई अधिकार नहीं है। चिराग ने आगे कहा कि पीएम मोदी के बारे में किस तरीके की भाषा बोली जा रही है। पीएम देश का गौरव हैं। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके वे क्या संदेश देना चाहते हैं? जो बोल रहे हैं, खुद उनके और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप है। ऐसे में इस तरह की भाषा सिर्फ बदले की भावना को दर्शाती है।
जमुई लोकसभा क्षेत्र में 7 प्रत्याशियों में सिर्फ राजद उम्मीदवार का ‘आपराधिक इतिहास’