मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरतगंज बाड़ा बाजार इलाके में शुक्रवार, 12 अप्रैल को सनसनीखेज घटना सामने आई। दो अज्ञात युवकों द्वारा सरेआम राहगीरों को निशाना बनाकर उनसे धन उगाही का प्रयास किया गया। विरोध करने पर तीन लोगों को चाकू से घायल कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो युवक हजरतगंज बाड़ा बाजार क्षेत्र में घूम रहे थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते चलते लोगों को रोका और उनसे जबरन धन वसूली का प्रयास किया। धन देने से इनकार करने पर उक्त युवकों ने तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों में एक ई-रिक्शा चालक, एक टेंट लगाने का मजदूर और एक राहगीर शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दल ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहन जांच पड़ताल की। प्राप्त फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, हमले में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल फरार दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।
तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी चिकित्सीय स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कासिम बाजार थाना प्रभारी, ध्रुव कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।