2024 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र को ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया गया है। दिल्ली स्थित भाजपा हेडक्वार्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में यह घोषणा पत्र जारी हुआ हैं। घोषणा पत्र विकास, समृद्ध भारत, महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर केंद्रित है। बीजेपी के मैनीफेस्टो जारी करनेके बाद महागटबंधन के तमाम नेता बीजेपी पर हमलावर है।
चुनावी प्रचार में शांभवी चौधरी का अनोखा अंदाज… पशु चारा काटती हुई आई नज़र
‘मोदी के घोषणा पत्र में कोई चार मौलिक चीज नहीं‘
जमुई में राजद नेता मनोज झा ने बीजेपी की घोषणा पत्र पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में नौकरी कहां है ? हम तो पूछेंगे ही कि 2014 से 24 तक बीस करोड़ का हिसाब प्रधानमंत्री क्यों दबा गए। कोरोना में जब इस देश में लोग मर रहे थे, तब मोदी की सरकार क्या कर रही थी। ओल्ड एज पेंशन पर आपकी सरकार की चुप्पी क्यों है? रेलवे की बहाली सेना में अग्निवीर जैसी नई चीज आ गई, उसको हमने स्थाई करने की बात कही। मनोज झा ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि एक रिचुअल है, रिवाज है कि उन्होंने अपना संकल्प पत्र जारी किया। इसमें कोई ऐसी चार मौलिक चीज नहीं है।
‘परिवर्तन हवा वहाई बातों से नहीं होता‘
मनोज झा ने कहा कि कोई दो चीज बता दो कि जो बहुत अच्छी लगी हो, जो इस देश को जरूरत के लिए हो। कहा कि परिवर्तन हवा हवाई बातों से नहीं होता, हमने परिवर्तन पत्र में ठोस बिंदु दिए हैं, हमने नौकरी की बात की है। आगे कहा कि राजनाथ सिंह जो रिलीज कर रहे थे, वह भी कुछ ठोस नहीं बोल पा रहे थे। चुनाव में लोगों की थाली, लोगों को रोजगार, सामाजिक सौहार्द में लाने को बीजेपी मदद करे। अपने घोषणा पत्र को फिर से संकल्प पत्र से फिर से रिवाइज करें। ताकि लगे देश में चुनाव है।
लोकसभा चुनाव पर जीत होने की बात पर कहा कि मैं भविष्यवक्ता नहीं हूं। मैं सिर्फ यही जान रहा हूं कि 40 में 40 पर टक्कर है, लोग जुमले से मुक्ति चाहते हैं। सांस लेना चाहते हैं। युवाओं को 17 साल बनाम 17 महीने, अपील कर रहा हूं कि नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव है।