एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता लालू यादव ने विपक्षी पर हमला बोला है। लालू यादव ने कहा कि विपक्ष बेचैन है वे जानते हैं कि इस बार वो हार रहे हैं, और लोगों का मनोबल गिराने के लिए 400 पार का दावा कर रहे हैं।
“नौकरियों का वादा कर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे तेजस्वी यादव”
लालू यादव ने आगे कहा कि एनडीए के लोग संविधान बदलने की बात कह रहे हैं, यह संविधान डॉ. बीआर अंबेडकर ने बनाया है, जो भी इसे बदलने की कोशिश करेगा, देश के गरीब, दलित और पिछड़े उसकी आंखें निकाल लेंगे, देश में तानाशाही लाने के लिए, और संविधान बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है। बीजेपी और नरेंद्र मोदी को याद रखना चाहिए की पहले मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की बात की थी, और देश की जनता ने उनके इरादे का जवाब दिया था।