लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान होना है। इसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीटें शामिल हैं। इन पांच सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन सभी सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इनके उम्मीदवारों का आंकलन कर ADR ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 50 में से 24 फीसदी उम्मीदवारों के जीवन इतिहास में आपराधिक आरोप शामिल हैं। जबकि 28 फीसदी उम्मीदवार करोड़ पति हैं। कुल 12 आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों में 9 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। दलों के हिसाब से देखें तो इस चरण में एनडीए की ओर से सभी सीटों पर जदयू के उम्मीदवार हैं। जबकि महागठबंधन की ओर से तीन सीटों पर कांग्रेस और दो सीटों पर राजद के उम्मीदवार हैं।
Loksabha Election 2024 : आज थम जाएगा बिहार की 4 सीटों पर चुनाव प्रचार, 38 प्रत्याशी मैदान में
जदयू, कांग्रेस, राजद के सभी उम्मीदवार करोड़पति
ADR की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे चरण के कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.96 करोड़ रुपए है। 50 में से 14 उम्मीदवार करोड़ पति हैं। इसमें जदयू, राजद और कांग्रेस के सभी 10 उम्मीदवार करोड़पति हैं। इसी रिपोर्ट के अनुसार जदयू के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.31 करोड़ रुपए है। जबकि कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 30.02 करोड़ रुपए है। राजद के दोनों उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.38 करोड़ रुपए है। सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के अजीत शर्मा हैं जो भागलपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। अजीत शर्मा की कुल संपत्ति 54.51 करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर भी कांग्रेस के ही तारिक अनवर हैं। कटिहार से उम्मीदवार तारिक अनवर की कुल घोषित संपत्ति 19.60 करोड़ रुपए तीसरे नंबर पर भी कांग्रेस के ही मो. जावेद हैं, जिनकी कुल संपत्ति 15.96 करोड़ रुपए है।
क्राइम एंगल में टॉप पर पप्पू यादव
उम्मीदवारों के चुनावी एफिडेविट के अनुसार दूसरे चरण की पांच सीटों पर उम्मीदवारों में से 12 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें सबसे अधिक पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पर मामले दर्ज हैं। पप्पू यादव पर कुल 41 मामले हैं। 12 आपराधिक इतिहास वाले उम्मीदवारों में से 9 पर गंभीर मामले हैं। इसमें जदयू के मुजाहिद आलम व दुलालचंद गोस्वामी, राजद की बीमा भारती, कांग्रेस के अजीत शर्मा, एआईएमआईएम के अख्तरुल ईमान पर गंभीर मामले दर्ज हैं।
7 उम्मीदवार साक्षर, एक डॉक्टर
पांच सीटों के 50 उम्मीदवारों में से 16 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी पढ़ाई 8वीं से 12वीं के बीच है। जबकि 26 उम्मीदवार स्नातक हैं। वहीं एक उम्मीदवार डॉक्टर है। तो 7 ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जो महज साक्षर हैं। 50 उम्मीदवारों में 3 उम्मीदवारों की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच है। जबकि 9 की 31 से 40 वर्ष और 20 की 41 से 50 वर्ष के बीच है।