लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना 20 मार्च को जारी हुई। पहले चरण मे खड़े उम्मीदवारों का प्रचार भी आज शाम (मंगलवार) समाप्त हो जाएगा। दूसरे चरण में कांग्रेस के 3 उम्मीदवार किशनगंज से डा. जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और भागलपुर से अजीत शर्मा चुनावी मैदान में हैं जिनका प्रचार करने के लिये अब मात्र 8 दिन ही बचे हैं।
आखिरकार अब कांग्रेस को बिहार में चुनाव प्रचार की याद आ ही गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैली और सभा करेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का जिस दिन मतदान होगा, उसी दिन कांग्रेस के कद्दावर नेता बिहार में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। अपने दौरे में वो किशनगंज और कटिहार में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों का दावा है कि पार्टी ने 19 अप्रैल को कटिहार में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और 20 अप्रैल को किशनगंज में पूर्व प्रमुख राहुल गांधी का कार्यक्रम तय किया है।
प्रदेश मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशनगंज में पार्टी प्रत्याशी डा मोहम्मद जावेद और कटिहार में राजेंद्र स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह भी उनके साथ चुनावी सभा में शामिल होंगे। किशनगंज में कांग्रेस 2009 से लगातार जीत रही है। कटिहार में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता तारिक अनवर लड़ रहे हैं। भागलपुर में लगातार तीन बार विधायक का चुनाव जीते अजीत शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
बता दें कि पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज (17 अप्रैल) प्रचार का अंतिम दिन है। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। ऐसे में आज अंतिम दिन प्रत्याशियों के समर्थन में वोट के लिए धुआंधार प्रचार होगा। पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। पहले चरण में जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद सीट पर चुनाव है। इसमें गया और जमुई सुरक्षित सीट है।