लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के लिए मतदान (First Phase Voting) शुरू हो गया है। इस चरण में देश भर में कुल 102 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें बिहार की 4 सीटें शामिल हैं। इन चार सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार हैं। वैसे प्रमुख दलों के उम्मीदवारों की बात करें तो 5 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो अपने ही लिए वोट नहीं डालेंगे। इसमें एनडीए और महागठबंधन दोनों दलों के प्रत्याशी शामिल हैं।
सबसे पहले गया सीट की बात करें तो वहां एनडीए की ओर से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि महागठबंधन ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत को मैदान में उतारा है। कुमार सर्वजीत तो अपने लिए मतदान करेंगे। लेकिन जीतन राम मांझी अपने लिए वोट नहीं डाल सकेंगे। कुमार सर्वजीत गया संसदीय क्षेत्र के ही मतदाता हैं लेकिन जीतन राम मांझी जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं।
वहीं औरंगाबाद में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह हैं, जो उसी क्षेत्र के मतदाता हैं। लेकिन महागठबंधन के प्रत्याशी अभय कुशवाहा गया लोकसभा सीट के मतदाता हैं। इसलिए अभय कुशवाहा अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं बल्कि गया में हो रहे मतदान में अपना वोट गया सीट के प्रत्याशी के लिए देंगे।
जमुई सीट पर एनडीए और महागठबंधन दोनों के प्रत्याशी अपना मतदान आज नहीं कर सकेंगे। क्योंकि एनडीए के प्रत्याशी अरुण भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं जबकि महागठबंधन की प्रत्याशी अर्चना कुमारी मुंगेर क्षेत्र की मतदाता हैं। पाटलिपुत्र और मुंगेर दोनों सीटों पर आगे के चरणों में मतदान होगा।
वहीं नवादा सीट पर एनडीए के प्रत्याशी विवेक ठाकुर भी अपना मत आज नहीं देंगे। क्योंकि वे पटना साहिब सीट के मतदाता हैं और वहां चुनाव 1 जून को सातवें चरण में हैं।