नालंदा में बच्चों को स्कूल ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में 7 बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी के विम्स में भर्ती कराया गया है। हादसा पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के बख्तियापुर-रजौली फोरलेन के निकट करमपुर गांव के पास हुआ है।
शिक्षा विभाग ने 67 BEO की सैलरी रोकने का दिया आदेश, नहीं रिसीव करते थे फोन
हादसे को लेकर कहा जा रहा है कि बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए वैन चालक गाड़ी को मोड़ रहा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं वैन में सवार 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया था जिसे लोगों ने बाद में सीधा करके लोगों का रेस्क्यू किया।