लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए वीआईपी चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को मोतिहारी से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। मुकेश सहनी ने डॉ राजेश कुमार कुशवाहा को टिकट दिया है। इसके साथ ही सहनी को मिली तीनों सीट पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पूरी हो गई।
महागठबंधन में शामिल होने के बाद वीआईपी को राजद कोटे से तीन सीटें मिली थीं। झंझारपुर और गोपालगंज सीट से नामों की घोषणा के बाद मुकेश सहनी ने अपने तीसरे और आखिरी उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। वीआईपी प्रत्याशी डॉ राजेश कुमार कुशवाहा का मोतिहारी सीट पर मुकाबला बीजेपी के राधा मोहन झा से होगा।
‘जिसने लालू यादव को सदन से सड़क तक लाया…..उसे तेजस्वी ने गले लगाया’
तीनों सीटों पर हुआ नामों का ऐलान
झंझारपुर से वीआईपी ने सुमन कुमार महासेठ को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। हालांकि सुमन महासेठ 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी की टिकट से ही मधुबनी से चुनाव हार गए थे। वहीं गोपालगंज सीट से प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान को टिकट मिला है। इनका मुकाबला एनडीए प्रत्याशी सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन से होगा। बता दें कि मुकेश सहनी इस बार खुद चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। सहनी को जो तीन सीटें मिली हैं उसमें से गोपालगंज और मोतिहारी में छठे चरण में मतदान होना है, जबकि झंझारपुर में तीसरे चरण में वोटिंग होगी।