कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gnadhi) की आज बिहार के भागलपुर में जनसभा हुई। यहां उन्होंने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के जीत के लिए जनता से अपील की। राहुल गांधी ने कहा कि अजित शर्मा , जयप्रकाश यादव, बीमा भारती, तारिक अनवर, मोहम्म्द जावेद का समर्थन कीजिये। उन्हें भारी बहुत से जीताए. चुनाव शुरू होने के बाद राहुल गांधी पहली बार बिहार आए हैं। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने बिहार की जनता से कई वादे किए। राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। शहीद का दर्ज़ा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले…GST को हम बदलेंगे। एक टैक्स होगा, कम से कम टैक्स होगा। आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स का वेतन हम दोगुणा करेंगे।
बैंक अकॉउंट में खटाखट पैसा आएगा
भागलपुर राहुल गांधी सम्बोधन में कहा कि जो अमीर घर के बेटे होते है रोजगार कब मार्किट में घुसने के लिए उनका तरीका होता है उनकी ट्रेनिंग होती है। पहली नौकरी पक्की हमारी योजना है, हिंदुस्तान के सारे ग्रेजुएटेड युवा को पहली नौकरी का अधिकार हमारी सरकार देगी, 1 साल के लिए 1 लाख साल का 8 हजार 500 महीने का अकॉउंट में खटाखट आएगा, करोड़ों युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी , हमारे जो युवा सड़कों पे घूम रहे है उनके बैंक अकॉउंट में खटाखट पैसा आएगा।
किसान मोदी के खिलाफ़ है
उन्होंने कहा कि किसान मोदी के खिलाफ़ है। इंडिया गठबंधन खड़ी हुई तो मोदी को कानून वापस लेना पड़ा। कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करेगी। हम हिंदुस्तान के किसानों को उत्पाद का सही दाम देंगे। नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान का धन पूंजीपतियों को पकड़ाते है, अडानी को हिन्दुतान का एयरपोर्ट, पोर्ट, सोलर पावर ,डिफेंस सब अडानी को है। भाजपा को 150 से ज्यादा नहीं मिलने वाली है।
राहुल गांधी सम्बोधन में बोले- 25 साल का मनरेगा का पैसा माफ़ हुआ है। गठबंधन ने निर्णय लिया है जितना पैसा पूंजीपतियों को दिया इतना हम गरीबो को देंगे। हर परिवार से एक महिला चुनी जाएगी। उस महिला के बैंक आकाउंट में कांग्रेस 1 लाख साल का डालेगी। खटाखट खटाखट अकॉउंट में पैसा जाएगा। नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान को बेरोजगारी का केंद्र बनाया है। युवा 7-8 घण्टे इंस्टाग्राम फेसबुक चलाते है क्योंकि मोदी ने बेरोजगारी फैला दी।