लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) में पहले चरण का मतदान शुक्रवार, 19 अप्रैल को पूरा हो चुका है। लेकिन मतदान प्रतिशत कम होने से सबकी चिंता बढ़ गई। इस पर राजनीतिक दलों के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने कहा कि इस बार पिछले लोकसभा चुनाव से 5 प्रतिशत काम वोटिंग हुई है। मतलब साफ है कि लोग सरकार बदलना चाह रहे हैं और हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद सभी चार लोकसभा सीटों से हमने जानकारी ली और जानकारी मिल रही है कि सभी जगहों पर हमारे पक्ष में मतदान हुआ है और निश्चित रूप से हम लोग जीत रहे हैं।
भाजपा की हवा निकल चुकी है
बता दें कि इंडिया गठबंधन में राजद द्वारा जगह दिए जाने के बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ताबड़तोड़ जनसभा कर रहे हैं। वे हर जगह तेजस्वी यादव के साथ जनसभाओं में देखे जा रहे हैं। इसी दौरान शनिवार को चुनाव प्रचार में जाने के पूर्व पटना एयरपोर्ट पर मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए पहले चरण के मतदान में इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया और कहा कि हमलोग और भी मेहनत कर रहे हैं ताकि सभी सीटों पर जीत सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि भाजपा की हवा निकल चुकी है और लोग समझ रहे हैं कि मोदी के चक्कर में नहीं रहना है। जिस हिसाब से वोटिंग परसेंटेज कम हुआ है मान लीजिए कि लोग सरकार फिर से बनाने को तैयार नहीं हैं।
महागठबंधन पहले चरण में सभी चार सीटें जीत रहा है
वहीं इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी मतदान प्रतिशत कम होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। तेजस्वी यादव ने शनिवार, 20 अप्रैल को कहा कि बीजेपी की ‘400 पार’ फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई है। उन्होंने दावा किया, “महागठबंधन पहले चरण में सभी चार सीटें जीत रहा है। हमने ब्लॉकवार बैठकें की हैं और इसका फीडबैक बहुत अच्छा रहा है। बीजेपी की “400 पार” फिल्म पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई है। बिहार की जनता जागरूक है और हम उन्हें सबक सिखाएंगे।”
चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में पहले चरण में 48.88 फीसदी मतदान हुआ है। शुक्रवार को चार सीटों- जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद में मतदान हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनावों में, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 40 में से 39 सीटें हासिल की थीं, जबकि महागठबंधन सिर्फ एक सीट (किशनगंज में कांग्रेस के मोहम्मद जावेद) जीतने में कामयाब रहा था।